Friday, January 14, 2011

"आह्वाहन"

प्रिय मित्रगण,
       जैसा की मैं पहले भी कह चुका हूँ, आप लोगों के सहयोग से मैं आह्लादित हूँ. जिले की जागरूक जनता के जनादेश को सुनने के लिए  एक माध्यम बखूबी अब हमारे पास है. हमारा जनपद अपने अस्तित्व में एक अत्यंत गौरवशाली अतीत समेटे हुआ है. कहीं न कहीं कुछ कमी ज़रूर रह गयी, अन्यथा मुझे नहीं लगता कि किसी भी वजह से यहाँ के विकास का किसी भी अन्य समकालिक, ऐतिहासिक नगर से कम होने का कोई कारण रहा हो. जो भी हो, हमने पुनः एक नवीन ऊर्जा के साथ उठ खड़े होने का संकल्प लिया है.
 लेकिन आप सभी से मेरी यह विनती है की जादू की छड़ी जैसे किसी चमत्कार की कल्पना न करते हुए आप परिवेश और परिस्थितियों का यथार्थ आंकलन कर, आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर सहयोगी की भूमिका में आगे आयें. समालोचकों की कमी नहीं है. आलोचना करना बहुत कठिन कार्य भी नहीं है, हाँ पहल करना थोडा मुश्किल ज़रूर होता है.
ये पंक्तियाँ लिखे जाने तक हमारी टीम की संख्या १८० हो चुकी थी. मतलब १८० जागरूक नागरिक, जो सकारात्मक परिवर्तनों की पहल को लेकर न केवल आशान्वित हैं अपितु उनमें अपनी भूमिका भी तय कराने को उद्यत हैं. यह नगर आपका है, अतः आप सभी अपनी नयी ऊर्जा, नए विचारों और नए संकल्पों के साथ हमारे साथ आगे आकर अपने जनपद के पुनरुद्धार के लिए प्रयत्नशील हों.
आपका अपना,
अमृत अभिजात.
   

Wednesday, January 12, 2011

"एक सूचना"

प्रिय पाठक गण,
‎25 जनवरी 2011 को राष्टीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा, इस दिन प्रत्‍येक पोल्रिग स्‍टेशन पर नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जायेंगे, अत: समस्‍त नये मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि‍ वह अपने सम्‍बन्धित मतदान केन्‍द्र पर उपस्थित होकर मतदाता पहचान पत्र प्राप्‍त करना सुनिश्चित करेंा
धन्यवाद .

"धन्यवाद"

विश्वास करें, आप लोगों ने हमारी आप लोगों से जुड़ने की पहल को जो व्यापक समर्थन दिया है, यह अत्यंत उत्साहवर्धक है. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है की यदि जनता जागरूक हो उठे तो न जाने कितनी समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाता है. असल में हम लोग ही इस लोकतंत्र की बुनियाद हैं और हम लोग ही इसके कर्णधार. हमारे आस-पास के परिवेश में होने वाली घटनाओं और समस्याओं को लेकर यदि हम ही चिंतनशील नहीं हैं, तो अपने आप में यह गलत है क्योकि अंततोगत्वा किसी न किसी रूप में हम ही इनसे प्रभावित होने वाले हैं. तो क्यों न चिंतनशील बौद्धिक नागरिक की तरह अपने समाज सुन्दर और सुन्दरतम बनाया जाये?
                                                            बहरहाल, आप लोगों का सहयोग हमारे प्रयासों का संबल है, और मुझे विश्वास है की यह संबल सदैव हमारे साथ रहेगा.
आपका अपना,
अमृत अभिजात.

Thursday, January 6, 2011

"जनमानस कि भागीदारी हेतु ज़िलाप्रशासन,आगरा का एक प्रयास"

ज़िलाप्रशासन आगरा की तरफ से जनपद आगरा के निवासियों से यह अनुरोध किया जाता है की ज़िलाप्रशासन आगरा द्वारा आम जनता से जुड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने जनपद को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करें.
हमारा प्रयास होगा की आपके सुझावों पर अमल करके आगरा शहर को और खुशहाल बनाएं.

"एक अपील- साथ खड़े होने की"

आप सभी को सपरिवार नववर्ष मंगलमय हो,
बहुत लम्बे समय से हम सभी (मतलब आप भी और हम भी) इस समस्या पर विचार कर रहे थे कि किस प्रकार प्रशासन और जनता-जनार्दन के मध्य एक एसा माध्यम तैयार किया जाये जिससे कि आप बिना किसी परेशानी के हमसे और हम आपसे रू-ब-रू हो सकें. सो प्रौद्यगिकी कि नेमत से हमने दो रास्ते तैयार किये हैं, अपने बीच की दूरी पाटने के लिए. पहला फेसबुक पर तैयार किया गया प्रोफाइल (ज़िलाप्रशासनागरा) और दूसरा यह ब्लॉग जिस पर आप और हम विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकते हैं.
तो आशा है की आप इस ब्लॉग में बराबर के सहयोगी और सहभागी होकर, हमारी इस पहल को प्रोत्साहित करेंगे.
धन्यवाद
आपका अपना
ज़िलाप्रशासन, आगरा.